mathnaa meaning in hindi
मथना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
- 
                                                                        किसी तरल पदार्थ को लकड़ी आदि से वेगपूर्वक हिलाना या चलाना ,  बिलोना ,  रिड़कना ,  जैसै, दही मथना, समुद्र मथना इत्यादि
                                                                                
उदाहरण
. दत्तात्रेय ममं नहिं जाना मिथ्या स्वाद भुलाना । सलिला मथि कै घृत को काढेउ ताहि समाधि समाना । . मुदिता मथइ बिचार मथानी । दम अधार रजु सत्य सुबानी । . का भा जोग कहानी कथें । निकसै धीव न बिनु दधि मथें । - 
                                                                        चलाकर मिलाना ,  गति देकर एक में मिलाना
                                                                                
उदाहरण
. मथि मृग मलय कपुर सबन के तिलक किए । कर मणि माला पहिराए सबन विचित्र ठए । - 
                                                                        न्यस्त व्यस्त करना ,  नष्ट करना ,  ध्वंस करना
                                                                                
उदाहरण
. सेन सहित तव मान मथि, बन उजारि पुर जारि । कस रे सठ हनुमान कपि, गएउ जो तव सुत मारि । . अध वक शकट प्रलंव हानि, मारेउ गज चाणूर । धनुष भंजि द्दढ़ दौरि पुनि, कंस मथे मदमूर । - घूम घूमकर पता लगाना , बार बार श्रमपूर्वक ढूँढ़ना , पता लगाना , जैसे—तुम्हारे लिये सारा शहर मथ डाला गया, पर कहीं तुम्हारा पता न लगा
 - पके हुए फोड़े आदि का फूटने के लिये रभीतर ही भीतर टीसना , दर्द करना
 - 
                                                                        किसी बात को बारंबार विचारना, सोचना
                                                                                
उदाहरण
. ज्ञान कथा को मथि मन देखो ऊधो बहु धोपी । टरति घरी धिन एक न अँखिया श्याम रूप रोपी । - बार बार किसी क्रिया का करना , किसी कार्य को बहुत अधिक बार करना
 
संज्ञा, पुल्लिंग
- 
                                                                        मथानी, रई
                                                                                
उदाहरण
. घूमि रहे जित दधि मथना सुनत मेघ ध्वनि लाज रा । चरनों कहा सदन की सोभा वैकुंठह ते राजै री । 
मथना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमथना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएमथना के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- दे० 'मथन'
 
अन्य भारतीय भाषाओं में मथना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
रिडक़णा - ਰਿਡਕਣਾ
गुजराती अर्थ :
मथवुं - મથવું
वलोववुं - વલોવવું
रवैयो - રવૈયો
वलोववानो वांस - વલોવવાનો વાંસ
उर्दू अर्थ :
मथना - متھنا
कोंकणी अर्थ :
चाळप
रवी
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा