आगंतुक

आगंतुक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

आगंतुक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a comer, visitor

आगंतुक के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • अचानक ही कहीं या भूल-भटककर जो इधर उधर से घूमता-फिरता आ जाए जिसके घूमने की कोई निश्चित उद्देश्य या निश्चित दिशा न हो, आगमनशील

    उदाहरण
    . लगा कहने आगंतुक व्यक्ति, मिटाया उत्कंठा सविशेष।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • बिना पहले से तिथि, समय आदि की सूचना दिए हुए घर में अचानक या बताकर आ पहुँचने वाला कोई प्रिय अथवा सत्कार योग्य व्यक्ति, अतिथि, मेहमान, पहुना

    उदाहरण
    . आगंतुक ऋषि की सेवा में द्रौपदी जुट गई।

  • वह पशु जिसके स्वामी का पता न हो
  • अचानक होने वाला रोग
  • प्रक्षिप्त पाठ

आगंतुक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

आगंतुक के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

आगंतुक के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • आने वाला , अजनबी , अतिथि

आगंतुक के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • आएल नव व्यक्ति, अभ्यागत

Adjective

  • new comer, stranger.

अन्य भारतीय भाषाओं में आगंतुक के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

प्राहुणा - ਪ੍ਰਾਹੁਣਾ

गुजराती अर्थ :

आगंतुक - આગંતુક

अभ्यागत - અભ્યાગત

अतिथि - અતિથિ

परोणो - પરોણો

महेमान - મહેમાન

उर्दू अर्थ :

मेहमान - مہمان

कोंकणी अर्थ :

सोयरो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा