आगरी

आगरी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

आगरी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ओलती, छप्पर से बरसाती पानी गिरने का स्थान

आगरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नमक बनाने वाला पुरुष, लोनिया

आगरी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चतुर, अधिक

आगरी के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • खान में काम करने वाला मजदूर
  • वह जो नमक बनाने का काम करता हो , नोनिया , लोनिया
  • खान , आकर
  • खज़ाना

    उदाहरण
    . रूप गुनन मैं आगरी नगर नागरी ल्याइ ।

  • युक्त , पूर्ण

    उदाहरण
    . अति विचित्र मति आगरी, गुन सरुप की कृ० १४/६ धाम । पीय ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा