आकाशदीप

आकाशदीप के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

आकाशदीप के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • उँचगर लग्गाक छीप पर टाडल दीप जे कातिकमे पुण्यार्थ लटकाओल जाइत अछि

Noun

  • a lamp hung up on a high pole during Kartikasarite.

आकाशदीप के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a beacon light

आकाशदीप के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आकाशदीया, बहुत अधिक ऊँचाई पर जलने वाला दीया, वह दीपक जो कार्तिक के महीने में हिन्दू लोग कंडील में रखकर, ऊँचे बाँस के सिरे पर बाँधकर जलाते हैं

    उदाहरण
    . नाविक आकाशदीप की ओर अपनी नाव खेने लगा। . आकाशदीप की रोशनी दूर से दिखाई दे रही थी।

आकाशदीप के ब्रज अर्थ

आकासदीप

पुल्लिंग

  • कार्तिक मास में बाँस के ऊपर की ओर टॅगी कंडील में रखकर जलाया जाने वाला दीपक

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा