आँकणा

आँकणा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

आँकणा के मालवी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • निशान लगाना
  • मूल्यांकन करना
  • अनुमान लगाना

आँकणा के अँग्रेज़ी अर्थ

Transitive verb

  • to assess, to reckon
  • to judge or assess the worth of; appraise
  • to evaluate
  • to appraise
  • to mark

आँकणा के हिंदी अर्थ

आँकना

सकर्मक क्रिया

  • चिह्नित करना, निशान लगाना

    उदाहरण
    . खिन खिन जीव सँड़ासन आँका। औ नित डोम छुआवहि बाँका।

  • अनुमान करना, अंदाज़ लगाना, ठहराना, निश्चित करना

    उदाहरण
    . आम कों कहत आमली है आमली कों आम आक ही अनारन कों आँकिबो करति है।

  • कूतना, तख़मीना करना, मूल्यांकन करना

    उदाहरण
    . सन् १९५१ की पशुगणना के अनुसार राज्य में पशुधन से प्राप्त होने वाले पदार्थें का मूल्य २१ करोड़ रुपए आँका गया है।

  • किसी चीज़ का तल गरम लोहे आदि से इस प्रकार जलाना या झुलसाना कि उस पर दाग पड़ जाए
  • तपे हुए लोहे, तेज़ाब या दवा आदि से किसी अंग को जलाना

आँकणा के बुंदेली अर्थ

आँकना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चिन्हित करना
  • परखना, परीक्षा करना
  • अनुमान करना, अंदाज़ करना

अन्य भारतीय भाषाओं में आँकना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

अंकणा - ਅੰਕਣਾ

गुजराती अर्थ :

पाडवुं - પાડવું

दोरवुं - દોરવું

आंकवुं - આંકવું

उर्दू अर्थ :

खोदना - کھودنا

कोंकणी अर्थ :

आंखणी

अंदाज करप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा