आँस

आँस के अर्थ :

आँस के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रेख, किशोर के मुख पर उगने वाली मूछे, गड़ने वाली उठी हुई वस्तु, सपाट सतह पर उभरी हुई नोंक,

    उदाहरण
    . उदा. पेट की आँस मर गयी।

आँस के हिंदी अर्थ

आंस

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • संवेदना, दर्द
  • सुतली, डोरी
  • रेशा

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • आँसू

    उदाहरण
    . रूप रस पीवत अघात ना हुते तब सोई अब आँस ह्वै उबरि गिरिबो करै।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • अंश, भाग, खंड, अवयव, अंग

    उदाहरण
    . बिछुरत सुंदर अधर तै, रहत न जिहि धट साँस। मुरली सम पाई न हम प्रेम प्रीति को आँस।

आँस के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऐसे खेत जहाँ सिंचाई बड़ी कठिनाई से होती है तथा डाला गया नहर का पानी खेत के भीतर पथरीली दरारों से सीधे पाताल को चला जाता है

आँस के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • संवेदना, दर्द

पुल्लिंग

  • अंश

    उदाहरण
    . १ न रहै बिक्रम मिले दुख को आँस सरीर ।


पुल्लिंग

  • आँसू

    उदाहरण
    . बहि बहि आँसनि सी भूरि भरे हिय के हुलास न उरात हैं ।


स्त्रीलिंग

  • सुतली , डोरी
  • रेशा

आँस के मालवी अर्थ

विशेषण

  • श्वास, साँस

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा