aapas meaning in bajjika
आपस के बज्जिका अर्थ
सर्वनाम
- लौटा देना, अपनों के बीच
आपस के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- संबंध , नाता , भाईचारा , जैसे,—आपसवालों से धोखा न होगा
-
एक दूसरे का साथ , एक दूसरे का संबंध
विशेष
. इस शब्द का प्रयोग केवल 'षष्ठी' और सप्तमी में होता हे । नियमानुसार षष्ठी में यह विशेषण की तरह आता है । जैसे,—(क) यह तो आपस की बात है । (ख) वे आपस में लड़ रहे है ।
आपस से संबंधित मुहावरे
आपस के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मेल-जोल, आत्मीयता
आपस के अवधी अर्थ
क्रिया-विशेषण
- लौट कर
आपस के कन्नौजी अर्थ
अव्यय
- पारस्परिक सम्बंध का सूचक
आपस के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- हेल-मेल, नाता सम्बन्ध (कु०को० ना०)
आपस के गढ़वाली अर्थ
विशेषण
- परस्पर का, एक दूसरे का
Adjective
- mutual, between each other.
आपस के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पारस्परिकता का भाव
आपस के ब्रज अर्थ
आपुस
- परस्पर , एक दूसरे के साथ
आपस के मगही अर्थ
अव्यय
- संबंध या नाते में, एक-दूसरे का साथ
आपस के मैथिली अर्थ
विशेषण
- घुराओल, प्रत्यावर्तित
Adjective
- returned, paid back, come back.
आपस के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा