आसन

आसन के अर्थ :

आसन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a posture
  • seat
  • saddle
  • stage
  • a small square piece of mat, carpet, deer or tiger skin used for seating

आसन के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • योगासनादि में बैठने की मुद्रा, कामशास्त्र में वर्णित काम की चौरासी मुद्राएँ, बैठने की विधि, स्थिति, बैठक

    उदाहरण
    . ठीक आसन से बैठो।

  • मूँज, कुश, ऊन आदि से निर्मित छोटी चटाई, बैठने के लिए कोई वस्तु, वह वस्तु जिसपर बैठें

    विशेष
    . बाजार में ऊन, मूँज या कुश के बने हुए चौखूँटे आसन मिलते हैं। लोग इन पर बैठकर अधिकतर पूजन या भोजन करते है।

    उदाहरण
    . सौरभ बाज़ार से एक आसन लेते आना।

  • टिकान या निवास (साधुओं की बोली)
  • साधुओं का डेरा या निवास स्थान
  • चूतड़
  • हाथी का कंधा जिस पर महावत बैठता है
  • छह प्रकार की परराष्ट्र नीति में से एक 'उपेक्षा की नीति', उपेक्षा की नीति से काम करना, यह प्रकट करना कि हमें कुछ परवाह नहीं है

    विशेष
    . इस नीति के अनुसार शत्रु के चढ़ आने या घेरने पर भी राजा लोग नाचरंग का सामान करते है।

  • कौटिल्य के अनुसार उदासीन या तटस्थ रहने की नीति, आक्रमण के रोके रहने की नीति
  • एक दूसरे की शक्ति नष्ट करने में असमर्थ होकर राजाओं का संधि करके चुपचाप रह जाना

    विशेष
    . यह पाँच प्रकार का कहा गया है—विगृह्यासन, संधाना सन, संभूयासन, प्रसंगासन और उपेक्षासन।

  • जीवक नाम का अष्टवर्गीय औषधि
  • जीरक, जीरा
  • सेना का शत्रु के सामने डटे रहना

आसन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

आसन से संबंधित मुहावरे

आसन के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • आसन

आसन के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह चीज जिस पर बैठा जाय, कुरसी, चटाई, कुश आदि. 2. हठयोग के अंदर विभिन्न अंगों की व्यायाम विधियाँ. 3. रतिक्रिया की कोई विधि

आसन के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बैठने की दरी, चटाई चौकी, 2. बैठने का ढंग, 3. पाजामा आदि में लगाया जाने वाला कपड़ा, 4. योगासन

Noun, Masculine

  • a seat or a mat made of cloth, grass, skin, a small cushion carpet for sitting on while worshipping; posture; a patch of cloth to loosen a paizama, a special posture in yogic exercise.

आसन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बैठने की मुद्रा, बैठने का स्थान,

    उदाहरण
    . उदा. आसन-जमावो, आसन-डिगवो, आसन-डोलवो, आसन-मारकैं बैठना।

आसन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • आसन , बैठने का बिछावन
  • कुश का बना हुआ आसन
  • हाथी का कंधा
  • योगियों के बैठने का विशेष ढंग
  • रतिबंध

    उदाहरण
    . तेरा आसन इक दिन माहीं ।

आसन के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • बैठने की मुद्रा, ढब या तरीका; कुश, ऊन, सूत, चमड़ा आदि का बना बैठने की वस्तु, आसनी; योग या कामशास्त्र की मुद्राएँ या उनका अभ्यास; शरीर की बनावट या ढबा एक उपयोगी जंगली पेड़, उस पेड़ की लकड़ी

संज्ञा

  • दे. 'असमानी'

आसन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बैसक
  • (योग) शरीरके विभिन्न मुद्रामे आनब (in yoga)

Noun

  • seat, sitting mat/chair.
  • sitting posture.

अन्य भारतीय भाषाओं में आसन के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

आसन - آسن

नशस्त - نشست

सफ़ा - صفا

पंजाबी अर्थ :

आसण - ਆਸਣ

गुजराती अर्थ :

आसन - આસન

आसनियुं - આસનિયું

कोंकणी अर्थ :

आसनमांडी

आसन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा