अबाध्य

अबाध्य के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अबाध्य के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • unobligated, not obligated, not bounded, over which no one has authority or control

अबाध्य के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो रोका न जा सके, बेरोक

    उदाहरण
    . मृत्यु अबाध्य है, इसे भला कौन रोक सकता है ?

  • जिस पर किसी का अधिकार या नियंत्रण न हो, जो वश में न किया जा सके

    उदाहरण
    . उसकी मनमानी अबाध्य रूप से चल रही है।

  • जिसे रोकने या जिसमें बाधा डालने की मनाही हो

    उदाहरण
    . सरकारी काम अबाध्य गति से चलना चाहिए।

  • अनिवार्य

अबाध्य के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • जो रोका न जा सके, बेरोक
  • जिस पर किसी का अधिकार या नियंत्रण न हो, मनमाना, स्वच्छंद
  • अनिवार्य
  • अपार, असीम
  • पूर्ण, परम

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा