saadhya meaning in english
साध्य के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- the end
- that which is to be proved
साध्य के हिंदी अर्थ
विशेषण
- सिद्ध करने योग्य, साधनीय
- जो सिद्ध हो सके, पूरा हो सकने के योग्य, जैसे,—यह कार्य साध्य नहीं जान पड़ता
- सहज, सरल, आसान
- जो प्रमाणित करना हो, जिसे साबित करना हो
- प्रतिकार करने के योग्य, शोधनीय
- जानने के योग्य
-
(चिकित्सा आदि द्वारा) ठीक करने योग्य, चिकित्स्य
उदाहरण
. साध्य बीमारी भी दो प्रकार की है । - प्राप्त करने योग्य, विजेतव्य ,
- प्रयोक्तव्य, जो प्रयुक्त करने योग्य हो
- विध्वस्त, समाप्त या नष्ट करने योग्य
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार के गणदेवता जिनकी संख्या बारह है और जिनके नाम इस प्रकार हैं—मन, मंता, प्राण, नर, अपान, वीर्यवान्, विनिर्भय, नय, दंस, नारायण, वृष और प्रमुंच , शारदीय नवरात्र में इन गणों के पूजन का विधान है
- देवता
-
ज्योतिष में विष्कंभ आदि सताइस योगों में से इक्कीसवाँ योग जो बहुत शुभ माना जाता है
विशेष
. कहते हैं इस योग मे जो काम किया जाता है, वह भलीभाँति सिद्ध होता है । जो बालक इस योग में जन्म लेता है वह असाध्य कार्य भी सहज में कर लेता है और बहुत वीर, धीर, बुद्धिमान् तथा विनयशील होता है । - तंत्र के अनुसार गुरु से लिए जानेवाले चार प्रकार के मंत्रों में से एक प्रकार का मंत्र
- न्याय वैशेषिक दर्शन में वह पदार्थ जिसका अनुमान किया जाय , जैसे,—पर्वत से धूआँ निकलता है, अत: वहाँ अग्नि है , इसमें 'अग्नि' साध्य है
- कार्य करने की शक्ति , सामर्थ्य , जैसे,—यह काम हमारे साध्य के बाहर है
- परिपूर्णता , पूर्ति (को॰)
- चाँदी (को॰)
साध्य के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएसाध्य के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएसाध्य के मैथिली अर्थ
विशेषण
- कए सकबाक योग्य, शक्य
- करबाक हेतु अभीष्ट
- प्रतिकारयोग्य (रोगादि)
- सम्हारबाजोग
Adjective
- feasible, within one's competence.
- aimed at.
- curable.
- managable.
अन्य भारतीय भाषाओं में साध्य के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
साधण जोग - ਸਾਧਣ ਜੋਗ
गुजराती अर्थ :
साध्य - સાધ્ય
चिकित्सा योग्य - ચિકિત્સા યોગ્ય
उर्दू अर्थ :
क़ाबिल-ए-अमल, मुमकिन - قابلِ عمل، ممکن
क़ाबिल-ए-इलाज - قابل علاج
कोंकणी अर्थ :
साध्य
चिकित्सा योग्य
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा