achaahaa meaning in hindi

अचाहा

अचाहा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

अचाहा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसकी इच्छा न की गई हो या जो इच्छित न हो, चाहा हुआ, अवांछित, अनिच्छित

    उदाहरण
    . कभी-कभी किसी अनचाही वस्तु की प्राप्ति सुखदायक होती है।

  • जिसके प्रति प्रेम, रुचि या लगन न हो, जो प्रेमपात्र न हो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह व्यक्ति जिसकी चाह न हो, वह व्यक्ति जो प्रेमपात्र न हो
  • न चाहने या प्रीति न करने वाला व्यक्ति, निर्मोही

    उदाहरण
    . रावलि कहाँ हो किन, कहत हो काते अरी रोष तज, रोष कै कियों मैं का अचाहै को।

अचाहा के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • न चाहा हुआ, अवांछित, अनिच्छित
  • अप्रिय, अरुचिकर

    उदाहरण
    . रावलि कहाँ हो किन, कहत ही काते अरी रोष तज, रोष के कियो मैं का अचाहे को। . ठाकुर जो वे अचाही भए हम तौ उनको भल चाहितु है ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा