achuutaa meaning in malvi
अछूता के मालवी अर्थ
- नया, ताजा, नवीन जिसे अभी तक किसी ने छुआ हो (फूलड़ा अछूता गौरी राखजो मा. लो. 636
अछूता के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- fresh
- untouched: unpolluted
अछूता के हिंदी अर्थ
विशेषण
- बिना छुआ हुआ, जो छुआ न गया हो, अस्पृष्ट
-
जो काम में न लाया गया हो, जो बर्ता न गया हो, नया, कोरा, ताज़ा, पवित्र, शुद्ध
उदाहरण
. दधि माखन द्वे; माट अछूते तोहि सौंपति हौं सहियौ। - जिसके संबंध में अभी तक विचार न किया गया हो
- अप्रभावित
- उपेक्षित
अछूता के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- जिसे अभी तक छुआ न गया हो जिसका अभी तक कोई उपयोग न हुआ हो, काम में न लाया हुआ, वह पकवान जो पूजा के समय कुंवारी कन्या अथवा गाय के लिये निकालकर रखा गया हो
अछूता के मगही अर्थ
संज्ञा
- पर्व, त्योहार के लिए जुटाई गई सामग्री; ऐसी सामग्री जिसे गंदे हाथों न छुआ जाय
अछूता के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा