a.Dgo.Daa meaning in angika
अड्गोड़ा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लकड़ी का टुकड़ा जो नटखट पशु के गले में बाँध दिया जाता ह, पैर में पीछे से मारने की क्रिया
विशेषण
- रोकने वाला
अड्गोड़ा के हिंदी अर्थ
अड़गोड़ा
संज्ञा, पुल्लिंग
-
लकड़ी का एक टुकड़ा जिसे एक सिरे पर छेदकर नटखट चौपायों के गले में बाँधते हैं जो दौड़ते समय उनके अगले पैरों में लगता है जिससे वे बहुत तेज भाग नहीं सकते, ठंगुर, ठेकुर, डेंगना
उदाहरण
. अड़गोड़ा डालने से पशु तेजी से नहीं दौड़ पाते।
अड़गोड़ा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएअड्गोड़ा के बुंदेली अर्थ
अड़गोड़ा
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक लकड़ी का टुकड़ा जो नटखट पशुओं के गले में बाँध देते हैं जिससे पशु अधिक दूर नहीं भाग सकता, ठेकुर, डेंगना, डेंगुर
अड्गोड़ा के मगही अर्थ
अड़गोड़ा
संज्ञा
- नटखट मवेशियों की भाग-दौड़ कम करने के लिए उनके गले में बाँधने का लकड़ी का कुंदा, ठेकर, ठोकर
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा