अद्वैत

अद्वैत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अद्वैत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • absence of duality/difference, negation of duality/difference
  • unity

अद्वैत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसकी बराबरी का और कोई न हो, द्वितीयरहित, एकाकी, अकेला, एक

    उदाहरण
    . वाह! क्या अद्वैत दृश्य है!

  • अनुपम, बेजोड़
  • अद्वैतवाद संबंधी, जिसमें द्वैत या भेद का अभाव हो, अभूतपूर्व

    उदाहरण
    . मेरे पिताजी अद्वैत विचारधारा से प्रभावित हैं।

  • जीव-ब्रह्म या जड़ चेतन की एकता का सिद्धांत

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ब्रह्म, ईश्वर
  • अद्वैत या भेद का अभाव, जीव ब्रह्म का ऐक्य

अद्वैत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अद्वैत के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

अद्वैत के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • एकाकी , अकेला
  • अनुपम , बेजोड़
  • जगद्गुरु शङ्कराचार्य द्वारा प्रतिपादित द्वत-निरसन सिद्धान्त

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा