agaa.Dii meaning in awadhi
अगाड़ी के अवधी अर्थ
क्रिया-विशेषण
- प्राचीन काल में
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पशु के आगे लगी हुई रस्सी
- वै०-री (सी० ह०)
अगाड़ी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- the front part
- facing
- the rope used for tying a horse's neck
अगाड़ी के हिंदी अर्थ
क्रिया-विशेषण
- आगे; जैसे-इस घर के अगाड़ी एक चौराहा मिलेगा (शब्द॰)
- भविष्य में; जैसे—अभी से इसका ध्यान रखो नहीं तो अगाड़ी मुशकिल पड़ेगी (शब्द॰)
- पूर्व, पहले; जैसे-अगाड़ी के लोग बड़े सीधे सादे होते थे (शब्द॰)
- सामने, समक्ष; जैसे—उनके अगाड़ी यह बात न कहना (शब्द॰)
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी वस्तु के आगे का भाग
- अँगरखे या कुरते के सामने का भाग
- घोड़े के गँराव में बंधी हुई दो रस्सियाँ जो इधर इधर दो खूँटों से बँधी रहती है
- सेना का पहला धावा , हल्ला; जैसे—फौज की अगाड़ी आँधी की पिछाड़ी (शब्द॰)
अगाड़ी के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएअगाड़ी के अंगिका अर्थ
अगाड़ी
विशेषण
- भविष्य में सामने, पहले
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पर्दाथ का अग्र भाग, घोड़े की गर्दन में बांघने की रस्सी, ईख की पत्ती का उपरी भाग
अगाड़ी के कन्नौजी अर्थ
अगाड़ी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- आगे या सामने का भाग; घोड़े की गरदन में बाँधी जाने वाली दो रस्सियाँ जो दोनों ओर खूँटों में बँधी रहती हैं. 3. सामने. 4. आगे चलकर
अगाड़ी के गढ़वाली अर्थ
अगाड़ि
विशेषण
- आगे, आगे का, भविष्य में
Adjective
- ahead, next, infront.
अगाड़ी के बुंदेली अर्थ
क्रिया-विशेषण
- आगे, पहले, थान पर घोड़े को बाँधने की रस्सी जो उसके गले में डाल दी जाती है, बाँधना, डालना
अगाड़ी के ब्रज अर्थ
क्रिया-विशेषण
- आगे
- भविष्य में
- सामने , समक्ष ; पूर्व , पहले
- आगे या सामने का भाग
- घोड़े के गर्दन में बंधी हुई दो रस्सियाँ जो इधर-उधर दो खूटों से बँधी रहती हैं
- सेना का पहला धावा
अगाड़ी के मगही अर्थ
संज्ञा
- दे. 'अगाड़
अगाड़ी के मैथिली अर्थ
क्रिया-विशेषण
- दे. अगाड़ (1-3)
- आगौं
Adverb
- ahead
अगाड़ी के मालवी अर्थ
अगाड़ी
अव्यय
- आगे की ओर, आगे, अग्रिम, सामने वाला, पहले वाला, प्रथम (छोटा नेन दिया हाथी को रण में चले अगड़ी मा. लो. 696
अगाड़ी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा