agaa.Dii meaning in malvi
अगाड़ी के मालवी अर्थ
अव्यय
- आगे की ओर, आगे, अग्रिम, सामने वाला, पहले वाला, प्रथम (छोटा नेन दिया हाथी को रण में चले अगड़ी मा. लो. 696
अगाड़ी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- the front part
- facing
- the rope used for tying a horse's neck
अगाड़ी के हिंदी अर्थ
अगाड़ी
क्रिया-विशेषण
- आगे; जैसे-इस घर के अगाड़ी एक चौराहा मिलेगा (शब्द॰)
- भविष्य में; जैसे—अभी से इसका ध्यान रखो नहीं तो अगाड़ी मुशकिल पड़ेगी (शब्द॰)
- पूर्व, पहले; जैसे-अगाड़ी के लोग बड़े सीधे सादे होते थे (शब्द॰)
- सामने, समक्ष; जैसे—उनके अगाड़ी यह बात न कहना (शब्द॰)
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी वस्तु के आगे का भाग
- अँगरखे या कुरते के सामने का भाग
- घोड़े के गँराव में बंधी हुई दो रस्सियाँ जो इधर इधर दो खूँटों से बँधी रहती है
- सेना का पहला धावा , हल्ला; जैसे—फौज की अगाड़ी आँधी की पिछाड़ी (शब्द॰)
अगाड़ी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएअगाड़ी के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएअगाड़ी के अंगिका अर्थ
विशेषण
- भविष्य में सामने, पहले
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पर्दाथ का अग्र भाग, घोड़े की गर्दन में बांघने की रस्सी, ईख की पत्ती का उपरी भाग
अगाड़ी के अवधी अर्थ
अगाड़ी
क्रिया-विशेषण
- प्राचीन काल में
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पशु के आगे लगी हुई रस्सी
- वै०-री (सी० ह०)
अगाड़ी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- आगे या सामने का भाग; घोड़े की गरदन में बाँधी जाने वाली दो रस्सियाँ जो दोनों ओर खूँटों में बँधी रहती हैं. 3. सामने. 4. आगे चलकर
अगाड़ी के गढ़वाली अर्थ
अगाड़ि
विशेषण
- आगे, आगे का, भविष्य में
Adjective
- ahead, next, infront.
अगाड़ी के बुंदेली अर्थ
अगाड़ी
क्रिया-विशेषण
- आगे, पहले, थान पर घोड़े को बाँधने की रस्सी जो उसके गले में डाल दी जाती है, बाँधना, डालना
अगाड़ी के ब्रज अर्थ
अगाड़ी
क्रिया-विशेषण
- आगे
- भविष्य में
- सामने , समक्ष ; पूर्व , पहले
- आगे या सामने का भाग
- घोड़े के गर्दन में बंधी हुई दो रस्सियाँ जो इधर-उधर दो खूटों से बँधी रहती हैं
- सेना का पहला धावा
अगाड़ी के मगही अर्थ
अगाड़ी
संज्ञा
- दे. 'अगाड़
अगाड़ी के मैथिली अर्थ
अगाड़ी
क्रिया-विशेषण
- दे. अगाड़ (1-3)
- आगौं
Adverb
- ahead
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा