अगाऊ

अगाऊ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अगाऊ के ब्रज अर्थ

क्रिया-विशेषण, विशेषण

  • अग्रिम , पेशगी

    उदाहरण
    . प्रथम सिद्धि हमको हरि पठई, आयौ जोग अगाऊ।

  • अगला, आगे का

    उदाहरण
    . धरि बाराह रूप सो मार्यो लै छिति दंत- अ गाऊ।

  • आगे, पहले , प्रथम

    उदाहरण
    . थरसि गयो नहिं भागि सकौं, वै भागे जात अगाऊ।

अगाऊ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Adjective

  • forward
  • advance

Adjective

  • advance

अगाऊ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, विशेषण

  • पारिश्रमिक आदि का वह अंश जो कोई काम कराने या कोई चीज़ ख़रीदने की बातचीत पक्की करने के समय पहले लिया या दिया जाता है, अग्रिम, पेशगी

    उदाहरण
    . उसे कुछ अगाऊ दाम दे दो।


विशेषण

  • जो आगे का हो या आगे की ओर का, अगला

    उदाहरण
    . धरि वाराह रूप रिपु मारयो लै छिति दंत अगाउ।


क्रिया-विशेषण

  • प्रथमतः

    उदाहरण
    . कबिरा करनी आपनी, कबहुँ न निष्फल जाय। सात समुद्र आड़ा परै मिलै अगाऊ आय। . उग्रसेन भी सब यदुवंशियों समेत गाजे बाजे से अगाउ जाय मिले।

  • अगाड़ी से, आगे से

    उदाहरण
    . कौन कौन को उत्तर दीजै तातें भग्यों अगाऊ। . साखी सखा सब सुबल सुदामा देखो धौँ बूझि बोलि बलदाऊ। यह तो मोहिं खिझाइ कोटि बिधि उलटि बिबादन आइ आगऊ।

अगाऊ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

अगाऊ के बुंदेली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • आगे, पहले, सामने का

अगाऊ के मगही अर्थ

क्रिया-विशेषण, विशेषण

  • दे. 'अगऊ'

अगाऊ के मालवी अर्थ

विशेषण

  • अग्रिम, पेशगी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा