अगाऊ

अगाऊ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अगाऊ के मगही अर्थ

क्रिया-विशेषण, विशेषण

  • दे. 'अगऊ'

अगाऊ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Adjective

  • forward
  • advance

Adjective

  • advance

अगाऊ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, विशेषण

  • पारिश्रमिक आदि का वह अंश जो कोई काम कराने या कोई चीज़ ख़रीदने की बातचीत पक्की करने के समय पहले लिया या दिया जाता है, अग्रिम, पेशगी

    उदाहरण
    . उसे कुछ अगाऊ दाम दे दो।


विशेषण

  • जो आगे का हो या आगे की ओर का, अगला

    उदाहरण
    . धरि वाराह रूप रिपु मारयो लै छिति दंत अगाउ।


क्रिया-विशेषण

  • प्रथमतः

    उदाहरण
    . कबिरा करनी आपनी, कबहुँ न निष्फल जाय। सात समुद्र आड़ा परै मिलै अगाऊ आय। . उग्रसेन भी सब यदुवंशियों समेत गाजे बाजे से अगाउ जाय मिले।

  • अगाड़ी से, आगे से

    उदाहरण
    . कौन कौन को उत्तर दीजै तातें भग्यों अगाऊ। . साखी सखा सब सुबल सुदामा देखो धौँ बूझि बोलि बलदाऊ। यह तो मोहिं खिझाइ कोटि बिधि उलटि बिबादन आइ आगऊ।

अगाऊ के बुंदेली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • आगे, पहले, सामने का

अगाऊ के ब्रज अर्थ

क्रिया-विशेषण, विशेषण

  • अग्रिम , पेशगी

    उदाहरण
    . प्रथम सिद्धि हमको हरि पठई, आयौ जोग अगाऊ।

  • अगला, आगे का

    उदाहरण
    . धरि बाराह रूप सो मार्यो लै छिति दंत- अ गाऊ।

  • आगे, पहले , प्रथम

    उदाहरण
    . थरसि गयो नहिं भागि सकौं, वै भागे जात अगाऊ।

अगाऊ के मालवी अर्थ

विशेषण

  • अग्रिम, पेशगी

अगाऊ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा