अगिआ

अगिआ के अर्थ :

  • अथवा - अगिया

अगिआ के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पौधा. 2. एक रोग जो गेहूँ आदि फसलों में लगता है और जिससे अन्न जल-सा जाता है तथा काला पड़ जाता है. 3. घोड़ों- बैलों का एक रोग. 4. एक रोग जिसमें पैर में छाले पड़ जाते हैं. 5. गुस्सैल व्यक्ति. 6. विक्रमादित्य का एक बैताल

अगिआ के हिंदी अर्थ

अगिया

संज्ञा

  • जलती हुई लकड़ी, कोयला या इसी प्रकार की और कोई वस्तु या उस वस्तु के जलने पर अंगारे या लपट के रूप में दिखाई देने वाला प्रकाशयुक्त ताप

अगिआ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • एक रोएँदार ज़हरीला कीड़ा
  • आग

अगिआ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • धाहसँ उत्पन्न एक घाओ

Noun

  • an eruption caused by heat exposure.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा