agiyaarii meaning in braj
अगियारी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- अग्नि-अगिया से सम्बन्धित वस्तु तथा क्रिया; आग में सुगन्धित पदार्थों के डालने की विधि
- वह पदार्थ या वस्तु जो अग्नि में वायु को सुगंधित करने के लिए डाली जाय, धूप देने की वस्तु
- वह अग्नि-खंड या जलता हुआ कंडा जिस पर पूजा आदि में घृत, धूप आदि सुगंधित द्रव्य डाले जाएँ
- धूपदानी
अगियारी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- throwing or burning incense etc. into the fire
अगियारी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
वह पदार्थ या वस्तु जो अग्नि में वायु को सुगंधित करने के लिए डाली जाय, धूप देने की वस्तु
उदाहरण
. अगियारी के बाद पंडितजी ने शांति पाठ कराया। -
पारसी लोगों का वह मंदिर जहाँ उनकी पवित्र अग्नि स्थापित होती है
उदाहरण
. वह प्रतिदिन अगियारी जाता है।
अगियारी के अवधी अर्थ
- एक रोग जो गेहूँ आदि फ़सलों में लगता और जिसके कारण अन्न जल-सा जाता है और काला पड़ जाता है
- इस नाम का एक कीड़ा भी होता है जिसके छू जाने पर मनुष्य का चमड़ा जल-सा जाता है
- एक तृण
अगियारी के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- जो अधिक देर तक जलने वाला हो या अधिक देर तक जले
अगियारी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा