अगुन

अगुन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अगुन के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • जिसमें गुण न हो. 2. निर्गुण

अगुन के हिंदी अर्थ

अगुण

विशेषण

  • सत्व रज तम आदि गुणों से रहित, निर्गुण, धर्म या व्यापारशून्य, गुणरहित

    उदाहरण
    . अगुन अमान जानि तोहिँ दीन्ह पिता बनवास । . खल अघ अगुन साधु गुनगाहा।

  • गुणों से रहित, जिसमें योग्यता न हो, गुणहीन
  • निर्गुण
  • अप्रशिक्षित, गुणविहीन, मूर्ख
  • रज, सत्व और तम तीनो गुणों से परे
  • जिसमें कोई अच्छाई न हो
  • निर्गुणी, अनाड़ा, मूर्ख, बेहुनर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह गुण जो बुरा हो

अगुण के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

अगुन के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • सत्त्व, रज, तम प्रकृति गुणों से रहित , गुणरहित , निर्गुण , अगुण
  • अनाड़ी, मूर्ख
  • अवगुण , बुरा गुण , दोष

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा