ahiir meaning in hindi
अहीर के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक जाति जिसका काम गाय भौस रखना और दूध बेचना है, ग्वाला, आभीर, घोष, गोप
उदाहरण
. नोइ निवृत्ति पात्र बिस्वासा। निर्मल मन अहीर निज दासा। - ग्वाला जाति का पुरुष
अहीर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a Hindu sub-caste
अहीर के अवधी अर्थ
- गाय -भैंस पालने वाला, एक हिंदू जाति जिसके लोग उजड्ड, पर सीधे होते हैं
अहीर के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रसिद्ध जाति एवं इस जाति का कोई व्यक्ति, यादव
अहीर के कुमाउँनी अर्थ
विशेषण
- जाति विशेष जो दूध-दही का व्यवसाय करती है
अहीर के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक जाति जो अब यादव की पर्याय हो गयी है, आभीर
उदाहरण
. अहीर की दहेंड़ी मटिया सुर्खरू-अहीर की मथानी और मटकी हमेशा चिकनी-चुपड़ी रहती है, क्योंकि घी-दूध के संपर्क में रहती है। - देखिए : 'अईर'
अहीर के ब्रज अर्थ
अहीरि
संज्ञा, पुल्लिंग
-
गाय भैस रखकर दूध-दही का रोजगार करने वाली जाति, ग्वाला
उदाहरण
. कढ़ि गो अबीर पै अहीर को कड़े नहीं।
अहीर के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
ग्वाला
उदाहरण
. अहीर मिठाई तब करे जब सभ मीत मरि जाय (लोकोक्ति)।
Noun, Masculine
- Aheer, tenderer of cows.
अहीर के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- गाय पालने तथा दूध आदि का व्यवसाय करने वाली एक जाति, ग्वाला
अहीर के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- गोप, एक जाति
Noun
- a caste
अहीर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा