ऐंचाताना

ऐंचाताना के अर्थ :

ऐंचाताना के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • जिसकी आँख की पुतली बात करते समय दूसरी तरफ खिंची रहे

ऐंचाताना के हिंदी अर्थ

हिंदी ; विशेषण

  • जिसकी पुतली देखने में दूसरे ओर को खींचती हो, जो देखने में उधर देखता हुआ नहीं जान पड़ता जिधर वह वास्तव में देखता है, भेंगा

    उदाहरण
    . सौ में फुली सहस में काना । सवा लाख में ऐंचाताना । ऐंचाताना कहै पुकार । कंजे से रहियो हुशियार ।

ऐंचाताना के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • डेढा देखने वाला

ऐंचाताना के मगही अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, विशेषण

  • भेंगा
  • दे.,'ऐंचातानी'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा