akhaa.Daa meaning in hindi
अखाड़ा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- तमाशा दिखाने वाले तथा नाच-गान करने वालों का जमावड़ा
- कुश्ती लड़ने और कसरत करने का स्थान, व्यायामशाला
-
वह स्थान जो मल्लयद्ध के लिये बना हो , कुश्ती लड़ने या वसरत करने के लिये बनाई हुई चौखूँटी जगह जहाँ की मिट्टी खोदकर मुलायम कर दी जाती है , मल्लशाला
उदाहरण
. तहाँ देखि आसरा अखारा । नृपति कछू नहिं बचन उचारा । . चौदह पंद्रह साल के लड़के अखाड़ा गोड़ चुके थे छप्पर की थूनियाँ पकड़े हुए बैठक कर रहे थे । . छुद्र घंटि मोहहि नर राजा । इंद्र अखाड़ आइ जनु साजा। - वह स्थान जहाँ लोग इकट्ठे होकर अपना कोई कौशल दिखलाते हों
- किसी धार्मिक मत या संप्रदाय विशेष के साधुओं की मंडली, साधुओं के रहने की जगह, मठ
- साधुओं की सांप्रदायिका मंड़ली , जमायत; जैसे—निरंजनी अखाड़ा, निर्वाणी अखाड़ा, पंचायती, अखाड़ा
- आँगन, परिसर
- साधुओं के रहने का स्थान , संतो का अड्डा
- साधु-संतों के रहने का स्थान
- सभा, दरबार
- तमाशा दिखानेवालों और गाने- बजाने वालों की मंड़ली , जमायत , जमावड़ा , दल; जैसे— 'आज पटेबाजों के दो अखाड़े निकले' (शब्द॰)
- वह स्थान जहाँ पहलवान कुश्ती लड़ते हैं
- करतब दिखाने वालों या गाने-बजाने वालों की जमात
- सभा दरबार , मजलिस
- वैचारिक वाद विवाद का केंद्र, जैसे- प्रगतिशील कवियों का अखाड़ा
-
रंगभूमि , रंगशाला , परियों का अखाड़ा , नृत्यशाला
उदाहरण
. लड़ते है परियों से कुश्ती पहल- वाने इश्क है, हमको नसिख राजा इंदर का अखाड़ा चाहिए । - हुनर का कौशल दिखाने का स्थान, रंगशाला
- आँगन , मैदान
-
तमाशा दिखाने वाले तथा नाच-गान करने वालों का जमावड़ा
उदाहरण
. अखाड़ा अपने करतब दिखाने में मशग़ूल था । - अखाड़े काम ठीक ढ़ंग से होना
-
वह स्थान जहाँ पहलवान कुश्ती लड़ते हैं
उदाहरण
. दो पहलवान अखाड़े में जूझ रहे हैं । - अखाड़े में शामिल होनेवाले और दर्शकों की चहल पहल होना
-
वह स्थान जहाँ लोग इकट्ठे होकर अपना कोई कौशल दिखलाते हों
उदाहरण
. नागपंचमी के दिन सारे ग्रामवासी अखाड़े में एकत्र होकर नाना प्रकार के करतब दिखा रहे थे । - किसी जगह बहुत से आदमियों का इकट्टा होना
-
साधुओं की मंडली
उदाहरण
. अखाड़ा कल कुंभ मेले के लिए प्रस्थान करेगा । - साधु-संतों के रहने का स्थान
अखाड़ा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएअखाड़ा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएअखाड़ा से संबंधित मुहावरे
अखाड़ा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- an arena, wrestling arena
- place for exercise
- a congregation of sadhus or their abode
अखाड़ा के अंगिका अर्थ
अखाड़ा
- मल्लयुद्ध करने का स्थान, साधुओं की मण्डली
अखाड़ा के कन्नौजी अर्थ
अखाड़ा, अखाड़ो, अखारा
- कुश्ती लड़ने का स्थान. 2. साम्प्रदायिक साधुओं की मण्डली. 3. साधुओं के रहने का स्थान या मठ. 4. अड्डा. 5. जमघट. 6. सभा या दरबार
अखाड़ा के ब्रज अर्थ
- दे० 'अखारा'
अखाड़ा के मगही अर्थ
- कुश्ती लड़ने या कसरत करने का स्थान; साधुओं के संप्रदाय या वासस्थान; साधुओं के संप्रदाय का केन्द्र; वह स्थान जहाँ झंडा, ताजिया आदि उठाकर ले जाए जाते हैं; झगड़ा-फसाद की जगह
संज्ञा, पुल्लिंग
- सींग से मिट्टी खोदने की क्रिया (जानवरों द्वारा); पिछले पैरों की चोट से मिट्टी खोदकर पीछे की ओर फेंकने की क्रिया; चुनौती
अखाड़ा के मैथिली अर्थ
- दे. अखाढ़ा
अन्य भारतीय भाषाओं में अखाड़ा के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
खाड़ा - ਖਾੜਾ
अखाड़ा - ਅਖਾੜਾ
मठ - ਮਠ
डेरा - ਡੇਰਾ
गुजराती अर्थ :
अखाडो - અખાડો
व्यायाम-शाळा - વ્યાયામ-શાળા
मठ - મઠ
उर्दू अर्थ :
अखाड़ा - اکھاڑہ
कोंकणी अर्थ :
आखाडो
व्यायामशाळा
मठ
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा