अखीर

अखीर के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

अखीर के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अंत, समाप्ति
  • अंत में, सबसे बाद में

अखीर के हिंदी अर्थ

अख़ीर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अंत, छोर
  • समाप्ति
  • अधिक लंबी और कम चौड़ी वस्तु के वे दोनों सिरे जहाँ उसकी चौड़ाई का अंत होता है
  • समाप्ति, छोर, सिरा, किनारा, मरण-काल, समाप्त, खत्म, अंतिम

विशेषण

  • खत्म, समाप्त

    उदाहरण
    . अखीर हो गए गफलत में दिन जवानी के, बहारे उम्र हुई कब खिजाँ नहीं मालूम ।

अखीर के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • अंत, ओर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा