अलमारी

अलमारी के अर्थ :

अलमारी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आलमारी

अलमारी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • an almirah, a cupboard

अलमारी के हिंदी अर्थ

पुर्तगाली ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह खड़ा संदूक़ जिसमें चीज़ें रखने के लिये खाने या दर बने रहते हैं और बंद करने के लिये पल्ले होते हैं, कभी कभी दीवार खोदकर और नीचे ऊपर तख्ते जोड़कर भी अलमारी बना दी जाती है, बड़ी भंडरिया

    उदाहरण
    . सारे कपड़े अलमारी के अंदर रख दो।

अलमारी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आलमारी

अलमारी के बुंदेली अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा

  • आलमारी

अलमारी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • चीजों के रखने के लिए खड़ा सन्दूक , बडी भंडरिया

अलमारी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पट्टाबाला काठक चक्का

Noun

  • almirah.

अन्य भारतीय भाषाओं में अलमारी के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

अलमारी - ਅਲਮਾਰੀ

गुजराती अर्थ :

कबाट - કબાટ

उर्दू अर्थ :

अलमारी - الماری

कोंकणी अर्थ :

आरमार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा