अमानत

अमानत के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

अमानत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • something given in trust, a deposit

अमानत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अपनी वस्तु को किसी दूसरे के पास एक नियत काल तक के लिए रखना
  • वह वस्तु जो दूसरे के पास किसी नियत या अनियत काल तक के लिये रख दी जाय , थानी , धरोहर , उपनिधि
  • प्राचीन का काम या पद
  • शांती , अमन

अमानत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अमानत के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रखी हुई या जमा की हुई रकम या वस्तु

अमानत के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धरोहर, थाती. 2. थाती रखना. 3. पैमाइश का काम. 4. अमीन का पद

अमानत के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रतिभूति, धरोहर

अमानत के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धरोहर, किसी के पास सुरक्षा के लिए रखी हुई वस्तु

Noun, Feminine

  • anything given to someone in trust for safe custody, any belonging kept in safe custody of some reliable person.

अमानत के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • धरोहर

अमानत के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • अमानत, धरोहर , थाती, अपनी वस्तु किसी दूसरे के यहाँ कुछ काल के लिए रखना

अमानत के मगही अर्थ

संज्ञा

  • थाती, धरोहर; अमीन का काम, धंधा या डिग्री; जमीन का नाप आदि का काम

अमानत के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • भूमि नपबाक विद्या

Noun

  • skill and profession of land surveyor.

अन्य भारतीय भाषाओं में अमानत के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

अमानत - امانت

पंजाबी अर्थ :

अमानत - ਅਮਾਨਤ

गुजराती अर्थ :

अमानत - અમાનત

थापण - થાપણ

कोंकणी अर्थ :

अमानत

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा