अँदरसा

अँदरसा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - अंदरसा

अँदरसा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की मिठाई, अनरसा

    विशेष
    . यह मिठाई चौरेठे या पिसे हुए चावल की बनती है। चौरेठे को चीनी के कच्चे शरीर में डालकर थोड़ा घी देकर पकाते हैं। जब वह गाढ़ा हो जाता है तब उतारकर दो दिन तक रखकर उसका ख़मीर उठाते हैं। फिर उसी की छोटी-छोटी टिकिया बनाकर उन पर पोस्ते का दाना लेपटकर उन्हें घी में निकालते हैं।

    उदाहरण
    . सुंदर अति सरस अँदरसे। ते धृत दधि मधु मिलि सरसे।

अँदरसा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a kind of sweet cake

अँदरसा के बुंदेली अर्थ

अंदरसा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पिसे हुए चावल से बनी हुई एक प्रकार की मिठाई, अनरसा, इंदरसा

अँदरसा के मगही अर्थ

अंदरसा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चावल की एक प्रसिद्ध चिपटी मिठाई, अनरसा

    उदाहरण
    . गया का अंदरसा बहुत प्रसिद्ध है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा