अँगना

अँगना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अँगना के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आँगन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आँगन,

    उदाहरण
    . उदा. मोरे अंगना मची धूम,

अँगना के हिंदी अर्थ

अंगना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घर के बीच का खुला भाग, घर के भीतर का खुला स्थान जो ऊपर से छाया न हो, आँगन, चौक, अजिर, परिसर, प्रांगण, सहन

    उदाहरण
    . घर अँगना करि डार्यां मो घर सब जोरे हाथ।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सुंदर अंगवाली स्त्री, रूपवती युवती
  • स्त्री, नारी, कामिनी

    उदाहरण
    . पीच परी अगना अनेक आँगननि के। . उड़त गुड़ी लखि ललन की अँगना अँगना माँह।

  • सार्वभौम नामक उत्तर के दिग्गज की स्त्री
  • वृष, कर्क, कन्या, वृश्चिक, मकर और मीन राशियाँ

अँगना के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'देखें' आंगन

अँगना के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आँगन

अँगना के ब्रज अर्थ

अंगना

पुल्लिंग

  • आँगन

    उदाहरण
    . बदन उघारि दुलहिया छनकु बैठि कढ़ि अँगना।


स्त्रीलिंग

  • सुन्दर अंगों वाली स्त्री, कामिनी

    उदाहरण
    . पापिन को अंग संग अंगना अनंग रस ।

  • अप्सरा

    उदाहरण
    . भूषन भनत रनरंग नवअंगनान मंगन समान बरदान बितरत है ।

अँगना के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आँगन;

    उदाहरण
    . अँगना बहारद।

Noun, Masculine

  • courtyard, yard.

अँगना के मगही अर्थ

  • घर के अंदर की खुली जगह, सहन, आँगन

अँगना के मैथिली अर्थ

  • दे. आङन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा