angushtaanaa meaning in english
अंगुश्ताना के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a metal cover for finger
अंगुश्ताना के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
उँगली पर पहनने की पीतल वा लोहे की एक छोटी टोपी जिसमें छोटे-छोटे गड्ढे बने रहते हैं, इसे दरज़ी लोग कपड़ा सीते समय एक उँगली में पहन लेते हैं जिससे सुई न चुभ जाए, इसी से वे सुई को उसका पिछला हिस्सा दबाकर आगे बढ़ते हैं
उदाहरण
. वह कुर्ते में बटन लगाते समय अंगुश्ताना पहने हुए थी। -
सोना वा चाँदी की एक प्रकार की मुँदरी जो हाथ के अँगुठे में पहनी जाती है
उदाहरण
. उसके अंगुश्ताने की आरसी चमक रही है। - उँगली की रक्षा के लिए उसमें पहनने का धातु, चमड़े, सींग आदि का खोल, तीरंदाज़ी के समय उँगली पर पहनने के लिए हड्डी या सींग की बनी अँगूठी, अंगुलित्राण
- तीरंदाज़ी के समय उँगली पर पहनने के लिए हड्डी या सींग की बनी अँगूठी
अंगुश्ताना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा