angushtaanaa meaning in hindi
अंगुश्ताना के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
उँगली पर पहनने की पीतल वा लोहे की एक छोटी टोपी जिसमें छोटे-छोटे गड्ढे बने रहते हैं, इसे दरज़ी लोग कपड़ा सीते समय एक उँगली में पहन लेते हैं जिससे सुई न चुभ जाए, इसी से वे सुई को उसका पिछला हिस्सा दबाकर आगे बढ़ते हैं
उदाहरण
. वह कुर्ते में बटन लगाते समय अंगुश्ताना पहने हुए थी। -
सोना वा चाँदी की एक प्रकार की मुँदरी जो हाथ के अँगुठे में पहनी जाती है
उदाहरण
. उसके अंगुश्ताने की आरसी चमक रही है। - उँगली की रक्षा के लिए उसमें पहनने का धातु, चमड़े, सींग आदि का खोल, तीरंदाज़ी के समय उँगली पर पहनने के लिए हड्डी या सींग की बनी अँगूठी, अंगुलित्राण
- तीरंदाज़ी के समय उँगली पर पहनने के लिए हड्डी या सींग की बनी अँगूठी
अंगुश्ताना के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a metal cover for finger
अंगुश्ताना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा