ankus meaning in hindi
अंकुस के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दे॰ 'अंकुश' , अ॰— महामत गजरजा कहुँ बस कर अंकुस खर्ब , — मानस, १ ,
-
दे॰ 'अंकुश'
उदाहरण
. कुल अंकुश आरज पथ तजि के लाज सकुच दई ड़ेरै । सूर स्याम कैं रूप लुभाने कैसेहुँ फिरत न फेरे । -
दे॰ 'अंकुश'
उदाहरण
. याका सेवक चतुरतर गननायक सम होइ । या हित अंकुस चिह्न हरि चरनन सोहन सोइ ।
अंकुस के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएअंकुस से संबंधित मुहावरे
अंकुस के अवधी अर्थ
संज्ञा
- रोक
अंकुस के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक तरह का भाला जिसे महावत हाथी के सिर या कान के पास कोंचकर चलाता है. 2. नियंत्रण, रोक, दबाव. 3. वह अधिकार या शक्ति जिससे किसी को अधिकारपूर्वक किसी कार्य को करने या करने से रोकने को कहा जा सके
अंकुस के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वश, काबू, अधिकार, हाथी के हाँकने की नुकीली साँग,
अंकुस के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- रोक , दबाब , नियंत्रण
-
हाथी को हाँकने का टेढ़ा काँटा
उदाहरण
. कहा करौं, यह चरयौ बहुत दिन, अंकुस बिना मुकेरें। -
अंकुश का चिह्न (अधिक लक्ष्मी मिलने का सामुद्रिक लक्षण)
उदाहरण
. पग अंकुस कर में कमल करि जु दियो
अंकुस के मगही अर्थ
संज्ञा
- हाथी को वश में करने तथा लोहे का एक औजार, गजबाँक; बंधन, रोक, पाबन्दी, लगावल-रोक या पाबन्दी लगाना, वश में रखना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा