antaragya meaning in hindi

अंतरज्ञ

  • स्रोत - संस्कृत

अंतरज्ञ के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • भीतर की बात जाननेवाला, अंतःकरण का आशय जाननेवाला, हृदय की बात जाननेवाला, अंतर्यामी
  • भेद या फर्क जाननेवाला
  • अंतःकरण या मन की बात जानने वाला
  • सबके मन में रहने और सबके मन की बात जानने वाला (ईश्वर, सिद्ध पुरुष आदि के लिए प्रयुक्त)
  • अंदरूनी जानकारी रखने वाला; भेद या रहस्य जानने वाला; रहस्यज्ञ
  • अंतर या हृदय की बात समझने वाला
  • वह आत्मीय व्यक्ति जिससे हृदय की बात साझा की जाती हो
  • अंतर या हृदय की बात जाननेवाला
  • जिससे हृदय की बात कही गई हो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा