अंतर्मुख

अंतर्मुख के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - अंतरमुख

अंतर्मुख के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसका मुख भीतर की ओर हो, भीतर मुँहवाला, जिसका छिद्र भीतर की ओर हो

    उदाहरण
    . बरनै दीनदयाल मिलै नहिं बाहर टेरे । अंतरमुख ह्वै ढूंढ़ सुगंध सबै घट तेरे । . यह फोड़ा अति कठोर ओर अंतर्मुख होता है ।

  • जिसका मुँह भीतर की ओर हो

    उदाहरण
    . अंतर्मुख कछुए की तरह अपनी इंद्रियों को समेटने वाला व्यक्ति ही परात्मा से साक्षात्कार कर सकता है ।

  • जिसकी वृत्ति बहिर्मुख न हो, अपने ही विचारों और कल्पनाओं में तल्लीन रहनेवाला

    उदाहरण
    . 'वह अंतर्मुख और आत्मरत था' ।

  • जिसका मुंह अंदर की ओर हो, भीतर की ओर उन्मुख, आंतरिक ध्यानयुक्त

क्रिया-विशेषण

  • भीतर की और प्रवृत्त , जो बाहर से हटकर भीतर ही लीन हो

संज्ञा

  • एक प्रकार की कैंची जिसकी नोक अंदर की ओर मुड़ी होती है

    उदाहरण
    . अंतर्मुख का उपयोग चीर-फाड़ के काम में होता है ।

  • एक जन्तु जिसकी पीठ पर ढाल की तरह का कड़ा कवच होता है

अंतर्मुख के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • introvertive

अंतर्मुख के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • आत्मलीन रहबाक प्रवृानबाला

Adjective

  • introvert.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा