अँटना

अँटना के अर्थ :

  • स्रोत - देशज
  • अथवा - अंटना, अंटना

अँटना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • किसी वस्तु या पात्र के अंदर में आ जाना, समा जाना

    उदाहरण
    . इस डिब्बे में सात किलो आटा अँटता है। . दूध इस बर्तन में न अँटेगा।

  • भर जाना, ढँक जाना, छा जाना

    उदाहरण
    . कूड़े से कुआँ अँट गया।

  • किसी वस्तु के ऊपर सटीक बैठना, ठीक चपकना

    उदाहरण
    . यह जूता मेरे पैर में नहीं अँटता है।

  • पूरा पड़ना, काफ़ी होना, यथेष्ट होना, पर्याप्त होना, बस होना, चलना

    उदाहरण
    . अकेले हम इतने कामों को नहीं अँट सकते। . इतना कमाते हैं पर अँटता नहीं।

  • उपयोग से समाप्त होना, खप जाना

    उदाहरण
    . जितना भी सामान आया सब अँट गया।

अँटना के अँग्रेज़ी अर्थ

Intransitive verb

  • to be contained in
  • to suffice (for containment)

अँटना के बुंदेली अर्थ

अंटना

अकर्मक क्रिया

  • किसी वस्तु का भीतर आना, समाना
  • पूरा पड़ना, यथेष्ट होना
  • उपयोग में आने के कारण समाप्त होना
  • व्यवधान, रूकावट

अँटना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा