अनुकूल

अनुकूल के अर्थ :

अनुकूल के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • favourable
  • agreeable
  • befitting
  • well-disposed
  • conformable

अनुकूल के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • (व्यक्ति या परिस्थिति) जो इच्छा, रुचि या समय के अनुरूप या उपयुक्त हो, जो किसी के अनुरूप या मुआफिक़ हो
  • पक्ष में रहने वाला, किसी प्रकार की कार्य-सिद्धि या उद्देश्य में सहायक होने वाला, सहायक, हितकर
  • कल्याण करने वाला
  • प्रसन्न

    उदाहरण
    . होउ महेस मोहि पर अनुकूला ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह नायक जो एक ही विवाहित स्त्री में अनुरक्त हो
  • एक काव्यालंकार जिसमें प्रतिकूल से अनुकूल वस्तु की सिद्धि दिखाई जाए
  • राम के दल का एक बंदर
  • सबके प्रिय विष्णु

हिंदी ; क्रिया-विशेषण

  • ओर, तरफ़

    उदाहरण
    . ढाहति भूप रूप तरु मुला । चली बिपत्ति बारिध अनुकूला ।

अनुकूल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अनुकूल के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • पक्ष में रहने वाला, समर्थक, सहायक, हितकर
  • प्रसन्न

    उदाहरण
    . भए अनुकूल हरि, दियौ तिहि, तुरत बर, जगत करि राज पद अटल पायौ।

  • अनुरूप

    उदाहरण
    . सूरति संगत साजि, स्रवति जस रस लाजि, अंग अनुकूल रतिराज रन जै री।


पुल्लिंग

  • वह नायक जो एक ही विवाहित स्त्री में अनुरक्त हो

    उदाहरण
    . दच्छिन-नाइक एक तुही भुवि-भामिनि कौं अनुकूल ह भाव।


क्रिया-विशेषण

  • ओर, तरफ़

अकर्मक क्रिया

  • पक्ष में होना, हितकर होना
  • प्रसन्न होना

    उदाहरण
    . हार चीर मान्यौ तरु फूल्यौ। निरखि स्याम आपुन अनुकूल्यौ।

अनुकूल के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • सुखकर, प्रिय, हितकर

  • प्रतिकूल

Adjective

  • favorable, conforming, fit

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा