araaruuT meaning in hindi

अरारूट

  • स्रोत - अरबी

अरारूट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पौधा जो अमेरिका से हिंदुस्तान में आया है

    विशेष
    . गरमी के दिनों में दो दो फुट की दूरी इसके कंद गाड़े जाते हैं । इसके लिये प्रच्छी दोमट और बलुई जमीन चाहिए । यह अगस्त से फूलने लगता है और जनवरी फरवरी में तैयार हो जाता है और इसकी पत्ते झड़ने लगने है तब यह पक्का समझ्ना जाता है और इसकी ज़ड़ खोद ली जाती है । खोदने पर भी इसकी जड़ रह ही जाती है । इससे, जहाँ यह एक बार लगाया गया वहाँ इसका उच्छिन्न करना कठिन होता है । इसकी जड़ को पानी में खूब धोकर कूटते है और फिर उसका सत निकालते हैं जो स्वच्छा मैदे की तरह होता है । यह अमेरिका की तीखुर है । इसका रंग देसी तीखुर के रंग से सफेद होता है तथा इसमें गंध और स्वाद नही होता ।

  • अरारूट का आटा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा