arN meaning in hindi

अर्ण

अर्ण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अर्ण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वर्णमाला का कोई स्वर या व्यंजन वर्ण, वर्ण, अक्षर
  • जल, पानी
  • एक दंडक वृत्त जिसके प्रत्येक चरण में दो नगण और आठ रगण होते हैं, यह प्रचित का एक भेद है

    उदाहरण
    . यह श्लोक अर्ण का अच्छा उदाहरण है।

  • सागौन, शाल वृक्ष
  • रंग
  • शोरगुल, युद्धघोष, हो-हल्ला
  • जलप्रवाह
  • नदी, समुद्र आदि के जल में थोड़ी-थोड़ी दूर पर रह-रहकर उठने और फिर नीचे बैठने वाली जलराशि जो बराबर आगे बढ़ती हुई-सी जान पड़ती है
  • नदी, जलाशय, वर्षा आदि से मिलने वाला वह द्रव पदार्थ जो पीने, नहाने, खेत आदि सींचने के काम आता है

अर्ण के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अर्ण के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वर्ण, अक्षर
  • जल, पानी
  • एक प्रकार का दंडक वृत्त
  • शाल वृक्ष, साखू

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप

डाउनलोड कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा