arundhatii meaning in hindi

अरुंधती

अरुंधती के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - अरुंधति

अरुंधती के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • (पुराण) कर्दम ऋषि और देवहूति की नौ कन्याओं में से एक, वशिष्ठ मुनि की स्त्री

    उदाहरण
    . अरुंधती का विवाह वशिष्ठ के साथ हुआ था।

  • (पुराण) दक्ष की एक कन्या जो धर्म से ब्याही गई थी

    उदाहरण
    . अरुंधती का वर्णन पुराणों में मिलता है।

  • तंत्र के अनुसार जिह्वा, जीभ
  • एक बहुत छोटा तारा जो सप्तर्षि मंडल में वशिष्ठ के पास उगता है

    विशेष
    . विवाह में इसे वधू को दिखाने का विधान है, सुश्रुत के अनुसार जिसकी मृत्यु समीप होती है वह इस तारे को देख नहीं सकता।

  • शरीर में मूल शक्ति का सूक्ष्म अंग जो कुंडल के आकार में मूलाधार में सुषुम्ना नाड़ी के नीचे माना गया है

    उदाहरण
    . ऐसा माना जाता है कि अरुंधती की शक्ति कुंडल पिंडों और ब्रह्मांड दोनों का आधार होती है।

अरुंधती के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • महर्षि वशिष्ठ की धर्मपत्नी
  • धर्म से ब्याही गई एक दक्ष-कन्या
  • एक तारा-विशेष जो सप्तर्षि-मंडल में वशिष्ठ तारे के समीप रहता है
  • तंत्र शास्त्र में जिह्वा, जीभ
  • नासिका का अग्रभाग

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा