असाधु

असाधु के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

असाधु के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • दुष्ट , बुर , खल , दुर्जन , खोटा
  • अविनीत , अशिष्ट
  • जो टीक ढंग से सिद्ध न हो , भ्रष्ट , व्याकरणविरुद्ध [को॰]
  • — असाधुवृत्ता= पुंश्चली , स्वैरिणी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भ्रष्ट या पतित साधु
  • असज्जन

असाधु के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

असाधु के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • wicked, unrighteous
  • not standard
  • hence असाधुता (nf)

असाधु के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • दुर्जन

असाधु के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • दुष्ट , बुरा, खल

    उदाहरण
    . साधु असाधु बासना जहाँ। 'ऊति' बिभूति समझि ले तहाँ।

  • असंस्कृत
  • बुरा आदमी

पुल्लिंग

  • दुष्ट , बुर , खल , दुर्जन , खोटा
  • अविनीत , अशिष्ट
  • जो टीक ढंग से सिद्ध न हो , भ्रष्ट , व्याकरणविरुद्ध [को॰]
  • — असाधुवृत्ता= पुंश्चली , स्वैरिणी

असाधु के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • बैमान, दुर्वृत्त
  • व्याकरणानुसार अशुद्ध (भाषा)

Adjective

  • bad, negative of good man, linethical.
  • incorrect (language).

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा