अटारी

अटारी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अटारी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a small garret, an attic

अटारी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कोठा, दीवारों पर छत पाटकर बनाई हुई कोठरी, सहके ऊपर की कोठरी या छत, चौबारा

    उदाहरण
    . निबुकि चढ़ेउ कपि कनक अटारी । भई सभीत लिसाचर । नारी ।

अटारी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

अटारी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बहुत ऊचा

अटारी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कोठे के ऊपर का कमरा, बैठक आदि; गीत एवं कविता में "अटरिया"; सं० अट्टालिका

अटारी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अट्टालिका; घर के ऊपर वाला कमरा या कोठा. 2. एक से अधिक खंडों वाला पक्का मकान

अटारी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • भवन का छज्जा

अटारी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भूमितल से अर किसी भी तल का कमरा

अटारी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • विशाल प्रासाद
  • झरोखा

Noun

  • palace.
  • balcony/terrace on top floor.

अटारी के मालवी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • बड़ा मकान, भवन, अटारी

विशेषण

  • ऊँचा, उच्च

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा