अटक

अटक के अर्थ :

अटक के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • अड़चन, संदेह

अटक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • obstacle, hitch
  • lag

अटक के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • रोक , रुकावट , अड़- चन , विघ्न , बाधा , उलझन

    उदाहरण
    . करि हियाव, यह सौंज लादि कै, हरि कै, पुर लै जाहि । घाट बाट कहुँ अटक होइ नहिं सब कोउ देहि निबाहि ।

  • संकोच , हिचक

    उदाहरण
    . तुमको जो मुझसे कहने में कोई अटक न हो तो मैं तुमसे कुछ पूछना चाहता हूँ ।

  • सिंध नदी पर एक छोटा नगर जहाँ प्राचीन तक्षाशिला का होना अनुमान किया जाता है
  • अकाज , हर्ज , बड़ी आवश्यकता , क्रि॰ प॰—पड़ना

    उदाहरण
    . ह्वाँ ऊधो काहे को आए कौन आए सी अटक परी ।


संस्कृत ; विशेषण

  • घूमनेवाला, चंक्रमणशील

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • संकोच; हिचक
  • ऐसी स्थिति जिसमें आगे न बढ़ा जा सके; अड़चन; रुकावट

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अटकने की क्रिया या भाव
  • कोई ऐसी बात जिसके कारण रुक जाना पड़े, अड़चन, बाधा, रुकावट

अटक के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

अटक के कन्नौजी अर्थ

अटकन

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अड़चन, उलझन, रुकावट

अटक के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अवरोध, रोक, अटक

अटक के बुंदेली अर्थ

क्रिया

  • अटक कर पढ़ना,

अटक के ब्रज अर्थ

विशेषण, क्रिया, स्त्रीलिंग

  • उलझन , रोक , रुकावट , अडचन , बाधा

    उदाहरण
    . घाट बाट कहुँ अटक होइ नहि सब कोउ देहि निवाहि।

  • संकोच , हिचक
  • अकाज , हर्ज
  • बड़ी आवश्यकता

    उदाहरण
    . ऊधो काहे को आए कौन सी अटक परी

  • रुकना, उलझना , फंस जाना

    उदाहरण
    . जिन महे अटकत बिबुध विमाना। पं०६६/४० अट' पर दुःख पायौ ।

  • ध्यान-मग्न होना

    उदाहरण
    . अटक रहे कित कामरत नागर नंदकिसोर ।

  • प्रेम में फंसना , प्रीति करना

    उदाहरण
    . फिरत जु अटकत कटनि बिनु, रसिक सुरस न खियाल ।

  • झगड़ना

    उदाहरण
    . जब गजराज ग्राह सौं अटक्यौ, बली बहुत उ


अकर्मक क्रिया

  • बीच में रुक जाना, उलझना , फंस जाना

    उदाहरण
    . सूर सनेह ग्वालि मन अॅटक्यौ, अन्तर प्रीति जाति नहि तोरी।

अटक के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रुकावट, बन्धन, क़ैद, रोक

क्रिया

  • गिरवी रखना, गोत्र

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा