अटकना

अटकना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अटकना के बुंदेली अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • रोकना, विघ्न डालना, विलंब करना, छेकना

अकर्मक क्रिया

  • चलते चलते अथवा कोई काम करते रूकना या ठहरना

अटकना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • रुकना, ठहरना, अड़ना

    उदाहरण
    . तुम चलते चलते अटक क्यों जाते हो ?—(शब्द॰) । २

  • फँसना, उलझना, लगा रहना

    उदाहरण
    . फिरत जू अटकत कटनि बिनु, रसिक सुरस न खियाल । अनत अनत नित नित हितनु, चित सकुचत कत लाल ।

  • विवाद करना, झगड़ना, उलझना

    उदाहरण
    . जब गजराज ग्राह सौं अटक्यौं, बली बहुत दुख पायो । नाम लेत ताही छिन हरि जुगरुड़हिं छाँडि छुड़ायौ ।

अन्य भारतीय भाषाओं में अटकना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

अटकणा - ਅਟਕਣਾ

रुकणा - ਰੁਕਣਾ

गुजराती अर्थ :

अटकवुं - અટકવું

थोभवुं, रोकावुं - થોભવું, રોકાવું

उर्दू अर्थ :

अटकना - اٹکنا

कोंकणी अर्थ :

अडप थांबप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा