aThlaanaa meaning in bundeli
अठलाना के बुंदेली अर्थ
अकर्मक क्रिया
- अठखेलियाँ करना, चौंचले दिखाना, इतराना, जान बूझकर अनजान बनना या खिलबाड़ करना, ऐंठ या शेखी दिखाना, गर्व करना, मस्ती करना
अठलाना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
-
ऐंठ दिखाना, इतराना, गर्व जताना, ठसक दिखाना
उदाहरण
. काहे को अठिलात कान्ह, छाँड़ौ लरिकाई । -
चोचला करना, नखरा करना
उदाहरण
. जैये चले अठिलैये उतैइत कान्ह ।खरी वृषभानुकमारि हैं । -
मदे- न्मत्त होना, मस्ती दिखाना
उदाहरण
. देखौ जौय और काहू को हरि पै सबै हरित मँडरानी । सूरदास प्रभु मेरी नान्हो तुम तरूणी डोलति अठिलानी । - छेड़ने के लिये जान बुझकर अनजान बनना
अठलाना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा