atishayokti meaning in maithili
अतिशयोक्ति के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- काव्यक एक अलङ्कार
- बढ़ा-चढ़ाकर कहनाइ, अतिरञ्जन
Noun
- a figure of speech.
- exaggeration.
अतिशयोक्ति के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- exaggeration (a figure of speech)
अतिशयोक्ति के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बढ़ा-चढ़ाकर कही गई बात; (इगज़ैजरेशन)
- अतिरंजना; अत्युक्ति; चमत्कारोक्ति
- किसी बात को बढ़ा चढ़ाकर कहना
- (काव्यशास्त्र) एक अर्थालंकार जिसमें किसी की प्रशंसा या निंदा में बहुत बढ़ा-चढ़ाकर बातें की जाती हैं
-
एक अलंकार
विशेष
. इसमें उपमान से उपमेय का निगरण लोकसीमा का उल्लंधन प्रधान रुप दिखाया जाता है । जैसे—'गोपिन के अँसुवान के नीर पनारे भए पुनि ह्वै गए नारे । नारे भए नदियाँ बढ़िकै, नदियाँ नद ह्वै गई काटि किनारे । बेगि चलो तो चलो ब्रज में कवि तोख कहै ब्रजराज हमारे । वे नद चाहत सिंधु भए अरु सिंधु ते ह्वै हैं हलाहल सारे' (शब्द॰) । इसके पाँच मुख्य भेद माने गए हैं; यथा—(१) रुपकातिशयोक्ति (२) भेद कातिशयोक्ति, (३) संबंधातिशयोक्ति (४) असंबंधातिशयक्ति और (५) पंचम भेद के अंतर्गत अक्रमातिशयोक्ति, चपला- तिशयोक्ति तथा अत्यातिशयोक्ति हैं । - एक अलंकार जिसमें किसी की निंदा, प्रशंसा आदि करते समय कोई बात साधारण से बहुत अधिक बढ़ा-चढ़ाकर कही जाती है, (हाइपरबोल) जैसे-आपके मुंह से जो कुछ निकलता था, वही ब्रह्म वाक्य हो जाता था, (इसके रूपकातिशयोक्ति आदि कई भेद है)
- बढ़ा-चढ़ाकर तथा अपनी ओर से बहुत कुछ मिलाकर कही हुई बात (एगजैजरेशन)
अतिशयोक्ति के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा