augii meaning in hindi
औगी के हिंदी अर्थ
देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- रस्सी बटकर बनाया हुआ कोड़ा जो पीछे की ओर मोटा और आगे की ओर बहुत पतला होता है, इसे घोड़ों को चक्कर देते समय उनके पीछे जोर जोर से हवा में फटकारते हैं, जिसके शब्द से चौंक कर वे और तेजी से दौड़ते हैं
- बैल हाँकने की छड़ी, पैना
- कारचोबी के जूते के ऊपर का चमड़ा
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- हाथी, शेर, भेड़िए आदि को फँसान का गड्ढा जो घास फूस से ढँका रहता है
औगी के कन्नौजी अर्थ
- जानवरों को हाँकने वाला पैना, जिसमें चमड़े की पतली दो या तीन लंबी लड़ें लगी होती हैं
औगी के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- पैना, चाबुक
- कारचोबी जूते के ऊपर वाला चमड़ा
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा