बाछा

बाछा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बाछा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गाय का बच्चा

बाछा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गाय का बच्चा, बछड़ा

    उदाहरण
    . गऊ निकसि बन जाहीं । बाछा उनका घर ही माहीं ।

  • लड़का, बच्चा

    उदाहरण
    . में आवत हौं तुम्हरे पाछे । भवन जाहु तुम मेरे वाछे ।

बाछा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बाछा के अवधी अर्थ

बछवा

संज्ञा

  • बछड़ा

बाछा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • गाय का बछरू

बाछा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बच्छा

बाछा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • बछड़ा, गाय का बच्चा; काम में लगाने योग्य युवक बैल

बाछा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बच्छा

Noun

  • calf.
  • heifer.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा