बान

बान के अर्थ :

बान के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • habit, wont, custom
  • a suffix that signifies a possessor, bearer, keeper, man (as दरबान)

Noun, Masculine

  • an arrow
  • cord of twisted grass etc. used for bottom of beds (and other purposes)

बान के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • शालि या जड़हन को रोपने के समय उतनी पेड़ियाँ जो एक साथ लेकर एक थान में रोपी जाती हैं , जड़हन के खेत में रोपी हुई धान की जूरी , क्रि॰ प्र॰—बैठाना , —रोपना
  • एक बहुत ऊँचा और मजवूत लकड़ीवाली पहाड़ी वृक्ष

    विशेष
    . यह वृक्ष अफगानिस्तान में तथा हिमालय में आसाम तक सात हजार से नौ हजार फुट की ऊँचाई तक होता है । इसके पेड़ बहुत उँचे होते हैं और यद्यपि इसका पतझड़ नहीं होता तो भी वसंत ऋतु में इसकी पतियाँ रंग बदलती हैं । इसकी लकड़ी ललाई लिए सफेद रंग की होती है और बहुत मजबूत होती है । इसका वजन प्रति घनफुट तीस सेर तक होता है और यह घर और खेती के सामान बनाने में काम आती है । इसकी छड़ियाँ भी बनती हैं । पत्तियाँ और छाल चमड़े सिझाने के काम आती है।

  • गोला

    उदाहरण
    . तिलक पलीता माथे दमन बज्र के बान । जेहि हेरहि तेहि मारहि चुरकुस करहिं निदान ।

  • धातु आदि का बना वह पतला लम्बा हथियार जो धनुष द्वारा चलाया जाता है
  • व्यवहार की वह प्रकृति जो लगातार दोहराव से प्राप्त होती है

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाण, तीर
  • एक प्रकार की आतशबाजी जो तीर के आकार की होती है, इसमें आग लगते ही यह आकाश की ओर बड़े वेग से छूट जाती है
  • समुद्र या नदी उँची लहर
  • वह गुंबदाकार छोटा डंडा जिससे धुनकी (कमान) की ताँत को झटका देकर रुई धुनते हैं
  • मूँज की बटी हुई रस्सी, बाध
  • बाना नाम का हथियार जो फेंककर मारा जाता है

    उदाहरण
    . गोली बान सुमंत्र सर समुझि उलटि मन देखु । उत्तम मध्यम नीच प्रभु बचन बिचारि बिसेखु ।

  • स्वर्ग, —अनेकार्थ, पृ॰
  • रंग, आब, कांति

    उदाहरण
    . कनकहि बान चढ़ै जिमि दाहे । तिमि प्रियतम पद नेम निबाहे ।

  • एक तरह की आतिशबाज़ी, उक्त के आकार की एक प्रकार की अतिशबाजी जो उड़कर आकाश में जाती और वहाँ फुल झड़ियाँ छोड़ती हैं।

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बनावट, ढंग, आकार

    उदाहरण
    . सकट को बान बनायो ऐसी । सुंदर अर्धचंद्र होइ जैसो ।

  • सजधज, वेश विन्यास

    उदाहरण
    . सब अंग छीटै लागी नीको बन्यो बान ।

  • टेव, आदत, अभ्यास

    उदाहरण
    . भक्त बछल है बान तिहारी गुन औगुन न बिचारो ।

बान के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बान के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

बान के अंगिका अर्थ

बान के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाण

बान के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाण, लोहे का फल लगा हुआ नरसल या पतली सीधी लकड़ी या लोहे का दो-तीन फिट लम्बा टुकड़ा, तीर, शर 2. एक तरह की आतिशबाजी 3. चारपाई बिनने की पतली रस्सी, बान. 4. आदत

बान के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कूल, पानी की गूल जो नदी में बाँध बनाकर निर्मित कृत्रिम जलाशय से खेतों को सींचने या पनचक्की चलाने के काम में आती है;

विशेषण

  • सुन्दरी, बानू,सौन्दर्य शालिनी महिला

बान के गढ़वाली अर्थ

बान'

  • आदत, प्रवृति; कमजोर, दुबला
  • अच्छी आदत

    उदाहरण
    . क्य बाण बण्यूं च

  • कितना कमजोर हो गया है

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे० बांज
  • विवाह के समय वर या कन्या को मंगलस्नान करवाने की पद्धति

क्रिया-विशेषण

  • हेतु, के लिए, खातिर
  • उसके लिए

  • habit; weak, one who is not healthy.

    उदाहरण
    . भलि बाण


Noun, Masculine

  • a sort of auspicious bathing ritual performed on the bride and bridegroom as part of marriage ceremonies.

Adverb

  • for the sake of.

    उदाहरण
    . वैक बान

बान के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाण, आदत या टेक, किसी जाति का गोत्र

बान के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • लत आदत, चाल

बान के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऊपरी पर्त, बाण, तीर, बाँस के ऊपर का कड़ा छिलका

बान के ब्रज अर्थ

बान'

  • आदत, टेव, लत
  • तीर , बाण , सायक
  • पहाड़ी वृक्ष विशेष
  • आतिश- बाजी की एक अदद
  • समुद्री लहर
  • रुई धुनने का गोल सिरे का लकड़ी का डंडा
  • कांति , आभा , रंग

पुल्लिंग

  • बनाना, तैयार करना , रचना करना

स्त्रीलिंग

  • सजधज , बनावट , वेश-विन्यास ; संगीत बोध की वृत्ति
  • वाणी
  • दे० 'बाण'

सकर्मक क्रिया

  • अमृतबान , अमृतदान , मर्तबान , लाह का रोगन किया हुआ मिट्टी का एक प्रकार का ढक्कनदार बरतन जिसमें अचार घी इत्यादि रखते हैं

  • तोर ; जल में लगने वाला वायु का झकोरा

बान के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • (बाण) धनुष से छोड़ने का एक प्रसिद्ध अस्त्र, तीर; सींकनुमा आतिशबाजी की छड़ी; (बनाव) बनावट, सजधज, दे. 'बाना', जादू-टोना का प्रक्षेप

देशज

  • बिचड़े की राशि (खासकर धान की) जो एक साथ रोपी जाती है, गौंछी; (बनना) आदत; अभ्यास

बान के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बिनाई

लुप्त

  • [वर्ण] रस, रङ्ग-ढङ्ग, चालि, बानि
  • बाण, तीर
  • [वन्या] बाढ़ि, 5. दे. बाँझी

Noun

  • texture, fabrication.

Obsolete

  • colour, character, habit.
  • arrow.

बान के मालवी अर्थ

विशेषण

  • आदत, भेंट, एक रस्म जिसमें विवाह आदि अवसरों पर दूल्हे दुलहिन को नाते या रिश्तेदार भेंट में रुपया आदि देते हैं।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा