बचका

बचका के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

बचका के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का पकवान जो किसी प्रकार के साग या पत्तों आदि को बेसन में लपेटकर और घी या तेल में छानकर बनाया जाता है
  • एक प्रकार का पकवान जो बेसन और मैदे को एक में मिलाकर और जलेबी की तरह टपकाकर घी में छाना जाता है तब दूध में भिगोकर खाया जाता है

    उदाहरण
    . खँडरा बचका औ ड़ुभ-कौरी। बरी एकोतर सै कोंहड़ौरी।

बचका के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • तला हुआ व्यंजन

बचका के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किराये की साम्रगी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा