bagchhuT meaning in braj
बगछुट के ब्रज अर्थ
विशेषण
-
वेग से सरपट दौड़ता हुआ
उदाहरण
. –छकि छुट्टहिं बगछुट्ट कुट्ट दिग्गजन उलट्टहिं ।
बगछुट के हिंदी अर्थ
क्रिया-विशेषण
-
सरपट , बेतहाशा , बड़े वेग से , जैसे, बगछुट भगाना वा भागना
विशेष
. इस शब्द का प्रयोग बहुधा घोड़ों की चाल के संबंध में ही होता है । पर कभी कभी हास्य या व्यंग्य में लोग मनुष्यों के संबंध में भी बोल देते है ।उदाहरण
. इस वक्त आप ऐसे बदहवास कहाँ बगटुट भागे जाते थे, सच कहिएगा । . वहाँ जो मेरे सामने एक हिरनी कनौ- तियाँ उठाए गई थी, उसके पीछे मैंने घोड़ा बगछुट फेंका था ।
बगछुट के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा